धार्मिक समागम बना सोलन की जनता के लिए मुसीबत, सड़कों पर जाम, प्रशासन मौन

सोलन में इन दिनों आयोजित हो रहा विशाल धार्मिक समागम एक ओर जहां भक्तिमय वातावरण बना रहा है, वहीं दूसरी ओर यह आम जनता के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है। आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और व्यवस्था की कमी ने शहरवासियों को नारकीय स्थिति में धकेल दिया है।समागम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। अगर प्रशासन ने जल्द इस अव्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया, तो श्रद्धा का यह आयोजन नाराज़गी का कारण बनता चला जाएगा।नागरिकों का साफ सवाल है कि  क्या कानून सिर्फ आम आदमी के लिए है? फोन करने पर भी वाहन मालिक वाहन नहीं हटा रहे और लोग यह सोचने को मजबूर हैं कि वह अपनी शिकायत लेकर आखिर जाएं तो  कहां जाएं ? उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने मुख्य सड़कों को ही पार्किंग बना दिया है, जिससे स्थानीय नागरिकों के वाहन फंस गए हैं और लोग अपने ज़रूरी कार्यों पर समय से नहीं पहुंच पा रहे।सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जहां आम आदमी के वाहन सड़क पर खड़े होने पर तुरंत चालान काटा जाता था, वहीं अब सड़कों पर जाम लगाकर खड़े वाहनों पर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह चुप है।BYTE स्थानीय नागरिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *