दो अगस्त की अल सुबह से अवरुद्ध शिमला-चंडीगढ़ हाईवे (Shimla-Chandigarh NH) को लेकर राहत वाली खबर आई है। मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे हाईवे को हल्के वाहनों व पिकअप (Pickup) के लिए बहाल कर दिया गया है। यह जानकारी सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने टवीट् के माध्यम से दी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हाईवे को हल्के वाहनों व पिकअप के लिए बहाल किया गया है। बता दें कि सोमवार को भी हाईवे बहाल (highway restore) होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास बहाल करने में सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को चक्की मोड़ (Chakki Mod) के नजदीक स्थानीय पंचायत द्वारा ख्वाजा महाराज की पूजा-अर्चना भी की गई थी।
उधर, भारी वाहनों के लिए हाईवे को बहाल करने में समय लग सकता है। लेकिन इसके लिए भी युद्धस्तर पर कार्य जारी है। फिलहाल, शिमला व किन्नौर जिला के सेब (Apple) को कुम्हारहट्टी-नाहन-कालाअंब हाईवे (Kumharhatti-Nahan-kalaamb Highway) के माध्यम से मैदानी इलाकों में पहुंचाया जा रहा है। बसें भी इसी रूट पर संचालित हो रही हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
एसपी ने कहा कि शिमला से चंडीगढ़ अप डाउन करने वाले भारी वाहन पहले की तरह ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान का पालन करें। भारी वाहन शिमला से वाया कुनिहार-नालागढ़-पिंजौर मार्ग का इस्तेमाल करें। कुम्हारहट्टी से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुम्हारहट्टी-नाहन हाईवे का इस्तेमाल करते रहें। चंडीगढ़ से शिमला आने वाले वाहन कालाअंब-कुम्हारहट्टी या नालागढ़-शिमला मार्ग का प्रयोग करें।