जनजातीय जिला लाहौल स्पीति घाटी के उपमंडल उदयपुर के अम्बेदकर भवन में आरबीआई ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया! जिसमें स्थानीय लोग,,,,,किसान और आईटीआई के छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया है!इसमें आईआरबी ने शिकायत के बारे में चर्चा की! किस तरह से बैंक अगर आप के साथ गलत करते हैं या आप के साथ सही तारीखे से आप के साथ बात नहीं करते हैं! तो आप भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल कार्यालय शिमला में शिकायत दर्ज कर सकते हैं! जैसे आप( लोन )लेने के लिए सारी शर्तें पूरा करने के बाबजूद भी नहीं दे रहे हैं( लोन ) तब करना शिकायत ! और इस कार्यक्रम में कई बैंक के कर्मचारी भी आऐ! और अनिल मलहोत्रा उप लोकपाल और शिवकुमार यादव ने जानकारी दी।