सोलन में पिछले कई दिनों से राशन कार्ड धारक परेशानियों का सामना कर रहे थे। रोज़ाना डिपो के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें राशन नहीं मिल रहा था। इसकी मुख्य वजह खाद्य आपूर्ति विभाग का सर्वर डाउन होना बताया जा रहा है। लोगों ने इस संबंध में विभाग से शिकायत भी की, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते समस्या बनी रही।इस कारण लोगों को बाज़ार से महंगे दामों पर राशन खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ा।इस मुद्दे पर जब खाद्य आपूर्ति नियंत्रण अधिकारी श्रवण कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से सर्वर में तकनीकी खराबी आ रही थी, जिसकी वजह से राशन वितरण बाधित हुआ। उन्होंने जानकारी दी कि अब सर्वर को ठीक कर दिया गया है और उम्मीद है कि आज से सभी राशन कार्ड धारकों को समय पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी तकनीकी दिक्कतें कभी-कभी आ जाती हैं, लेकिन विभाग ने इस बार इसे समय रहते ठीक कर लिया है।BYTE खाद्य आपूर्ति नियंत्रण अधिकारी श्रवण कुमार