Ranbir Kapoor Film Adipurush के खरीदेंगे 10 हजार Tickets, गरीब बच्चों को दिखाएंगे मुफ्त सिनेमा

Indiatimes

अभिनेता प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. रिलीज होने के कुछ दिन पहले ही फिल्म को लेकर अलग तरह की हाइप क्रिएट हो रही है.

पहले फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान हनुमान जी के लिए प्रत्येक सिनेमा घरों में एक सीट खाली रहने पर काफी चर्चा हुई, फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल द्वारा आदिपुरुष के 10 हजार टिकट्स खरीदने की घोषणा की गई. इसी क्रम में अब एक्टर रणबीर कपूर ने ऐलान किया है कि वो ‘आदिपुरुष’ के 10 हजार टिकट्स खरीदेंगे और उन्हें गरीब बच्चों के बीच बांटेंगे.

रणबीर कपूर वंचित बच्चों को बाटेंगे टिकट्स

Ranbir KapoorRVCJ

बता दें, आदिपुरुष के रिलीज से पहले ही प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा 20 हजार टिकट्स खरीद लिए गए हैं. जिसकी जानकारी हाल ही में तरण आर्दश ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर वंचित बच्चों के लिए आदिपुरुष के 10 हजार टिकट्स खरीदेंगे. जिनके पास फिल्म देखने के लिए पैसे नहीं हैं. वह उन बच्चों को फ्री में यह फिल्म दिखाएंगे.

रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. अभी इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन 20 हजार टिकट्स खरीदने का ऐलान पहले ही हो चुका है. रणबीर कपूर से पहले अभिषेक अग्रवाल ने सरकारी स्कूलों, अनाथलयों और वृद्धाश्रमों में 10 हजार टिकट्स खरीदकर बांटने का ऐलान किया था. फिल्म समीक्षकों की मानें तो इसके बाद फिल्म मेकर्स को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि आदिपुरुष 16 जून को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी. रामायण पर आधारित इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया था. मेकर्स के लिए फैसले के मुताबिक, आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रहेगी. इस सीट को भगवान हनुमान को डेडीकेट करते हुए रिजर्व रखी जाएगी.

ऐसा हनुमान जी के प्रति आस्था रखने वालों के लिए एक बेहतरीन संदेश भी है. दरअसल, लोगों की ऐसी आस्था है कि जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हुनमान स्वयं प्रकट होते हैं.