Ram Mandir Opening: अयोध्या के लिए अहमदाबाद से शुरू होगी सीधी उड़ान, शुरुआत में हफ्ते में तीन दिन मिलेगी सेवा
Ahmedabad-Ayodhya Flight: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आते ही गुजरात के लोगों को विमानन कंपनी इंडिगो ने खुशखबरी दी है। कंपनी अहमदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगी। इस सीधी फ्लाइट से लोग 110 मिनट में अहमदाबाद से अयोध्या के नए हवाई अड्डे पर पहुंच सकेंगे।
हाइलाइट्स
- गुजरात के अहमदाबाद से शुरू होगी अयोध्या के सीधी फ्लाइट
- इंडिगो ने दिल्ली और अहमदाबाद फ्लाइट सेवा देने ऐलान किया
- मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डे को जोड़ेगी यह फ्लाइट
- शुरुआती हफ्ते में तीन दिन मिलेगी इस सीधी फ्लाइट की सेवा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है।
1 घंटा 50 मिनट का सफर
अभी अहमदाबाद से अयोध्या का सफर काफी मुश्किल फ्लाइट से जाने वाले लोगों को पहले लखनऊ जाना पड़ता है। इसके बाद वे सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचते हैं। इंडियो ने अयोध्या के जिस फ्लाइट का ऐलान किया है। वह अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डे पर लैंड करेगी। इस यात्रा में 1 घंटा 50 मिनट का समय लगेगा। एक अनुमान के अनुसार एक व्यक्ति का किराया करीब 4 चार रुपये होगा। इंडिगो ने यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी है। शुरुआत में कंपनी की फ्लाइट ट्राई वीकली रहेगी।
जानिए फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। यह यहां सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपीआई) हवाई अड्डे से सुबह 9:10 बजे उड़ान भरेगा और 11 बजे अयोध्या में उतरेगा। इन उड़ानों की शुरूआत जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर के आगामी उद्घाटन से पहले होगी। राम मंदिर के निर्माण से गुजरात का बड़ा नाता है। 1990 के दशक में सोमनाथ से ही राम मंदिर के लिए रथ यात्रा निकली थी। ऐसे में राम मंदिर में रामलला के दर्शन की उम्मीद की जा रही है कि गुजरात से काफी संख्या में लोग अयोध्या जाएंगे।