संजोली मस्जिद मामले को लेकर राजगढ़ आज बाजार दौ घंटे दस बजे से बारह बजे तक बंद रहा ।यहाँ हिमाचल बंद का व्यापक असर देखने को मिला शहर मे एक दो दुकानो को छोड़ कर पूरा बाजार बंद रहा व्यापार मंडल राजगढ़ व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा आज एक रोष रैली भी शहर में निकाली यह रोष रैली नया बस स्टैंड से आरंभ होकर शिरगुल मंदिर राजगढ़ में संपन हुई । जहां पर कुछ लोगों ने अपने विचार रखे और रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित किया लोगो ने यहाँ शहर में विरोध रैली निकालते हुए हिन्दू एकता जिन्दाबाद , भारत में अगर रहना होगा तो जय श्री राम कहना होगा जैसे नारे लगाये । इस रैली में लोगो में काफी रोष देखने को मिला । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विशेष समुदाय के लोगो द्वारा यहां की डेमोग्राफी को परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है ।देवभूमि हिमाचल प्रदेश में सदियों से सभी समुदायों के लोग मिलजुल कर रहते आए हैं । लेकिन पिछले लगभग 2 दशकों से षडयंत्र पूर्वक एक मज़हब विशेष के लोगों को देव भूमि में बसाए जाने से यहां की डेमोग्राफी में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखा जा रहा है जो स्वाभाविक नहीं है । और इसके खतरनाक परिणाम दिखाई देने लगे हैं । उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के साथ घुमने वाले संदिग्ध ,फेरीवालों पर कार्यवाही करने , वक्फ बोर्ड के नाम पर यदि राजगढ़ क्षेत्र में यदि कोई अवैध कब्जा हो तो उसकी जांच करने की मांग भी की । वक्ताओं का कहना था कि विशेष समुदाय के खिलाफ हिन्दू समाज एकजुट हुआ है , यह हर्ष का विषय है कि हमारे क्षेत्र में संदिग्ध फेरीवालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है । इन सबके आधार कार्ड यदि चैक किए जाएं तो सबकी जन्मतिथि 1 जनवरी लिखी होती है ।हिन्दू समाज ने क्षेत्र में चिट्टे के चपेट में बढती युवाओं की संख्या पर और बाहरी संदिग्ध लोगों की नियमित जांच करने की मांग भी की वक्ताओं को कहना था कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए विशेष जांच व पंजीकरण का प्रावधान होना चाहिए ताकि गलत व्यक्ति गलत इरादे से हमारे क्षेत्र प्रवेश करता है । तो ऐसे लोगों की जांच होनी वक्ताओ का कहना था कि वक्ताओ का कहना था आज जिस तरह इस बंद व रैली में सभी का समर्थन मिला उससे साफ जाहिर होता है कि आज हमे जाति, पंथ, संप्रदाय को भुलाकर भुला कर सभी को देश विरोधी ताकतो का मिलकर सामना करना हैगा आज सभी ने भविष्य में भी मिल कर इसी तरह कार्य करने की शपथ ली ।