Rajat Bedi: डिप्रेशन के कारण कनाडा जाकर बस गए एक्टर रजत बेदी, बोले- ‘कोई मिल गया’ से कई सीन्स काट दिए गए

एक्टर रजत बेदी ने खुलासा किया है कि वह फिल्म ‘कोई मिल गया’ के कारण डिप्रेशन में चले गए थे। इसीलिए बॉलीवुड छोड़ कनाडा बस गए थे। रजत बेदी ने इसी साल एक्टिंग में वापसी की। उन्होंने बताया कि ‘कोई मिल गया’ से उनके कई सीन्स कतर दिए गए थे।

rajat bediएक्टर रजत बेदी ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन लोग उन्हें ‘कोई मिल गया’ से याद करते हैं। ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर इस फिल्म में रजत बेदी को नेगेटिव शेड में काफी पसंद किया गया था। लेकिन इस फिल्म का अंतिम कट देख रजत बेदी को बहुत दुख हुआ था। हाल ही एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म से उनके काफी सारे सीन्स हटा दिए गए थे।
Rajat Bedi ने ‘कोई मिल गया’ में राज सक्सेना का रोल प्ले किया था। वहीं Hrithik Roshan ने रोहन मेहरा तो Preity Zinta ने निशा का किरदार निभाया था। रजत बेदी ने मुकेश खन्ना से बातचीत में बताया कि फिल्म में उनके ऋतिक और प्रीति के साथ कई सीन्स थे, जिन्हें हटा दिया गया। इससे वह बेहद दुखी हो गए थे। मालूम हो कि ‘कोई मिल गया’ को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था, और फिल्म के हीरो उनके बेटे ऋतिक थे।

प्रमोशन से निकाला गया, डिप्रेशन में गए

रजत बेदी ने बताया कि उन्हें ‘कोई मिल गया’ की पब्लिसिटी से भी निकाल दिया गया था। वह बेहद तनाव में चले गए थे और इसलिए कनाडा शिफ्ट हो गए। मुकेश खन्ना ने जब रजत बेदी से उनके डिप्रेशन का कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि ‘कोई मिल गया’ हिट होने के बावजूद उनके करियर को फायदा नहीं पहुंचा पाई।

प्रीति और ऋतिक रोशन संग कई सीन्स काटे

रजत बेदी ने खुलासा किया कि फिल्म में उनके ऋतिक और प्रीति जिंटा के साथ कई सारे सीन्स हटा दिए गए। फिल्म जब रिलीज हुई, तो उन्हें यह देख बहुत निराशा हुई कि उनकी सीन्स काट दिए गए थे। यहां तक कि ‘कोई मिल गया’ के प्रमोशन और पब्लिसिटी से भी हटा दिया गया था। रजत बेदी के मुताबिक, वह दुखी इसलिए थे क्योंकि एक एक्टर होने के नाते उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, पर उन्हें बहुत बुरा लगा।

Hrithik Roshan-Saba Azad: ऋतिक रोशन ने सरेआम उठाए सबा आजाद के सैंडल, ये केयर देख फैंस की प्रतिक्रिया आई सामने

2016 से एक्टिंग से दूर थे रजत बेदी

‘कोई मिल गया’ 2003 में रिलीज हुई थी। इसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रेखा, मुकेश ऋषि, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा, अंजना मुमताज और हंसिका मोटवानी समेत कई स्टार्स नजर आए थे। रजत बेदी ने 1998 में ‘दो हजार एक’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन 2016 में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि इस साल उन्होंने ‘गोल गप्पे’ से वापसी की।