हिमाचल और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जगह जगह पानी भर गया है. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. बारिश की वजह से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस और चोर को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें थाने में पानी भर जाने के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट ले जाने के के लिए नाव की मदद से बाहर निकालती हुई दिखाई दे रही है.
नाव की मदद से आरोपी को ले जाया गया कोर्ट
जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, राजस्थान के तख़्तगढ़ थाना पुलिस को एक आरोपी को अदालत में पेश करने ले जाना था, लेकिन बारिश की वजह से थाने में तक़रीबन 3 फीट से अधिक पानी भर गया. ऐसे में आरोपी को कोर्ट ले जाना काफी मुश्किल हो रहा था. थाने की पुलिस ने जज से गुजारिश की कि वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मुकदमे की सुनवाई कर लीजिए. लेकिन जज ने एक ना सुनी और आरोपी को कोर्ट लाने का आदेश दिया.
ऐसे में पुलिस ने एक नाव का इंतजाम किया, जिसकी मदद से आरोपी को थाने से बाहर लाया गया. उसके बाद ट्रैक्टर द्वारा उसे मुख्य सड़क तक ले जाया गया. तब जाकर आरोपी कोर्ट में पेश हो सका. मिली जानकारी के अनुसार, हैप्पी सिंह उर्फ होशियार सिंह ट्रैक्टर चोरी के आरोप में थाने लाया गया था, जो पुलिस रिमांड पर चल रहा था. मुकदमे की सुनवाई के लिए उसे जज के सामने पेश करना था.
देखिए वीडियो:
गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति से लोग परेशान हैं. देश के कई राज्यों में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से हालात बद से बदतर हो गए हैं.