कुल्लू में आसमान से बरस रही आफत ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। घरों में पानी घुस चुका है, सड़कें दरिया बन गई हैं, और लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।
सबसे भयावह स्थिति यह है कि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही, जिससे हालात और भी बिगड़ सकते हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है।
इससे पहले भी कुल्लू प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल चुका है, और इस बार फिर वही डर सताने लगा है। प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन अगर बारिश ऐसे ही जारी रही, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। कुल्लूवासियों की रातें दहशत में कट रही हैं, और हर कोई यही दुआ कर रहा है कि यह कहर जल्द थमे!