सोलन में हुई बारिश किसानों के लिए बनी वरदान

Rain in Solan became a boon for farmers

सोलन में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से किसानों के चेहरे खिल चुके हैं। किसान जो पानी की कमी से जूझ रहे थे और सूखे जैसे के हालात दिख रहे थे अब वह खेत भी पानी से तर हो चुके हैं। सूखती हुई फसलें फिर से लहलहाने लगी है। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बरसात उनके लिए वरदान बनकर आई है जो वर्तमान में लगी फसलों के लिए तो बेहतर है ही साथ में भविष्य में रोपे जाने वाली फसलों के लिए भी उत्तम है

खुशी जाहिर करते हुए किसानों मदन ठाकुर और सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि टमाटर , शिमला मिर्च फसलों के लिए यह बारिश बहुत बेहतर है। जितनी अधिक बारिश होगी उतनी टमाटर की फसल बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि कुछ समय से सोलन शहर में बारिश नहीं हो रही थी जिसकी वजह से उनकी फसलें सूखने के कगार पर थी। वही जो खेत नदी नालों के किनारे पर थे वहां तो पानी की इतनी आवश्यकता नहीं थी। लेकिन जो नदी नालों से दूर थे उनके लिए यह बारिश बहुत बेहतर साबित हो रही है।