’नव वर्ष के शुभ अवसर पर हुई बारिश ने सोलन सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं रही। इस मौके पर समाजसेवी विजय दुग्गल ने अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान ने सोलन वासियों और पूरे हिमाचल की पुकार सुन ली है।विजय दुग्गल ने बारिश का जोरदार स्वागत करते हुए इसे किसानों के लिए “रामबाण” और किसी स्वर्गीय वरदान की तरह बताया। उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों को सबसे अधिक लाभ होता है। यह वर्षा सेब उत्पादकों के लिए अच्छी पैदावार सुनिश्चित करेगी, वहीं गेहूं की फसल के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी यह बारिश बेहद महत्वपूर्ण है। इससे प्रदूषण में कमी आएगी और पीने योग्य पानी के स्रोत मजबूत होंगे। व्यापारिक दृष्टि से बात करते हुए दुग्गल ने कहा कि ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों, कंबल और हीटर के व्यापार से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा, जिससे बाजार में रौनक आएगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि आगामी दिनों में बर्फबारी होती है तो गर्मियों में स्नो-फेड नदियां भरेंगी, जिससे हाइड्रो डैम्स में जलस्तर बढ़ेगा और बिजली उत्पादन में इजाफा होगा।