भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने आज सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के तथाकथित नवरत्नों में शामिल सुक्खू ने हिमाचल को शराब, बेरोजगारी और अव्यवस्था के दलदल में धकेल दिया है। विवेक शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार शैक्षणिक संस्थान बंद कर रही है, वहीं शराब के ठेके खोलने में व्यस्त है।
भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कहा कि मल्टीटास्क वर्कर और होमगार्ड जवानों को शराब बेचने पर लगाने का फैसला प्रदेश के भविष्य के साथ किया गया सबसे बड़ा मजाक है। विवेक शर्मा ने चेताया कि जल्द ही हिमाचल की सड़कों पर बिजली विभाग सस्ती बिजली और एक्साइज विभाग जीएसटी नंबर बेचते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के ने विधायक और मंत्री भी बंद कमरों में रो रहे हैं और व्यवस्था को कोस रहे है। हिमाचल को गर्त में ले जाने वाली कांग्रेस का जनता आगामी चुनावों में मुंहतोड़ जवाब देने को पूर्ण रूप से तैयार है। बाइट भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा