हिमाचल उत्स्व में ऊर्जा संरक्षण को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न पत्रियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रियोगिताओं में स्कूल और कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट साइंस सुपरवाइज़र अमरीश शर्मा की देख रेख में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला से आए विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धिमता का शानदार परिचय दिया। वहीँ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
अधिक जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट साइंस सुपरवाइज़र अमरीश ने बताया कि हिमाचल उत्स्व में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का विद्यार्थी वर्ष भर प्रतीक्षा करते है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को एक अच्छा मंच प्रदान करना है। ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए स्कूल की टीमें भाग ले रही है।