ज़िला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Quarterly meeting of Zilla Parishad held

ज़िला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक आज यहां आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षत ज़िला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने की।
रमेश ठाकुर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी विभिन्न कार्यों को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि इनका लाभ आम नागरिक तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों और अधिकारियों के तालमेल से ही विकास सुनिश्चित बनाया जा सकता है। उन्होंने ज़िला परिषद के सदस्यों, विभिन्न विभागों के अधिकारियांे एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करें ताकि सभी लम्बित कार्य शीघ्र पूर्ण हो सकें।
उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी खण्ड विकास अधिकारी, सम्बंधित ज़िला परिषद सदस्यों को विकास खण्डों में किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाएं।
रमेश ठाकुर ने कहा कि ज़िला परिषद सदस्य प्रदेश सरकार, ज़िला प्रशासन एवं आमजन के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद, ज़िला का सबसे बड़ा सदन है। इसमें ज़िला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए मदों का सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा निवारण सुनिश्चित किया जाता है।
उन्होंने आज की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में 60 पुराने मद व 10 नए मदों पर चर्चा की गई। बैठक में बस रूट, सड़क, विद्युत, पेयजल तथा भवन निर्माण सहित अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में ज़िला परिषद के सदस्यों को 10 जुलाई से 05 नवम्बर, 2024 तक के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया तथा स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में मनरेगा की अतिरिक्त शैल्फ का अनुमोदन भी किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय यादव ने इस अवसर पर कहा कि ज़िला प्रशासन सभी के सहयोग से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समय पर कार्यान्वित करने के लिए प्रत्यनशील है। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद सदस्यों द्वारा उठाई गई विभिन्न मदों पर समयबद्ध कार्य किया जाएगा। उन्हांेने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्याेें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान भी रखें।
बैठक में ज़िला परिषद के सदस्यों को केरल राज्य के भ्रमण कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
बैठक का संचालन ज़िला परिषद सोलन के सचिव जोगिन्द्र प्रकाश राणा ने किया।
इस अवसर पर ज़िला परिषद की उपाध्यक्ष कमलेश पंवर, विभिन्न ज़िला परिषद सदस्यों सहित उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।