सोलन भाजपा शहरी मंडल की त्रिमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के शिमला प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करना रहा। शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद यह नड्डा का पहला हिमाचल दौरा होगा, जहां वे पार्टी के प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में सोलन शहरी मंडल से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की गई।मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें बघाट बैंक का मामला प्रमुख रहा। शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक के कथित उदासीन रवैये के विरोध में 26 या 27 दिसंबर को एक बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा की मांग है कि सरकार बघाट बैंक को बेल आउट कर उसका संचालन पुनः शुरू करे। जांच और कार्रवाई अपनी जगह होनी चाहिए, लेकिन बैंक का कामकाज प्रभावित नहीं होना चाहिए