सोलन जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। यह जानकारी सोलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 90,531 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जो विभाग के निर्धारित लक्ष्य से 104 प्रतिशत अधिक है। यह स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है।डॉ. पाठक ने बताया कि अभियान के पहले दिन रविवार को पोलियो बूथों तथा मोबाइल टीमों के माध्यम से बच्चों को दवा पिलाई गई। वहीं दूसरे और तीसरे दिन स्वास्थ्य टीमों ने जिले के 1,85,618 घरों का दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि कोई बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए।
डॉ. अजय पाठक ने बताया कि टीमों ने झुग्गी-झोपड़ियों, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी जाकर बिना निशान वाले बच्चों को खोजा और उन्हें दवा पिलाई। डॉ. अजय पाठक ने इस सफल अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों–कर्मचारियों तथा सहयोग देने वाले अन्य विभागों का आभार व्यक्त किया।