लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह लोकसभा चुनावों में किया अपना वादा पूरा कर दिया

Public Works and Urban Development Minister Vikramaditya Singh fulfilled his promise made in the Lok Sabha elections.

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह लोकसभा चुनावों में किया अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए वह यहां अपना कैंप कार्यालय खोलेंगे ताकि विकास कार्यों के लिए लोगों को शिमला न आना पडे़। कैंप कार्यालय मंडी में राजमहल में खोला गया है। कैंप कार्यालय खोलने के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने लोगों से वादा किया था कि वह लोगों की सुविधा के लिए यहां कैंप कार्यालय खोलेंगे। इसी वायदे को निभाते हुए यह कैंप कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए वह सांसद कंगना रनौत का जो भी सहयोग हो सकेगा उसको करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब को दलगत राजनीति से उपर उठकर हिमाचल के विकास को आगे ले जाना है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से वह सड़कों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मंडी और कुल्लू जिलों के लिए बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएं। उन्होंने कहा कि जब भी भविष्य में केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से हिमाचल प्रदेश के लिए कोई प्रोजेक्ट आता है तो उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह मंडी शहर के लिए भी प्रोजेक्ट आए। मंत्री ने कहा कि मंडी के विकास के लिए वह पूरी तरह से वचनबद्ध हैं।