कुम्हारहट्टी  विधानसभा क्षेत्र में जनआक्रोश: बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोरो कैथड़ी और चेवा पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीणों ने कुम्हारहट्टी में सड़कों पर डटकर प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि सरकार महीनों से उन्हें पीने का पानी और यातायात सुविधा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। ग्राम प्रधान नरेंद्र ठाकुर डॉ. प्रिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अगर किसी मंत्री या अधिकारी के घर में एक दिन पानी न आए, तो पूरा प्रशासन हलकान हो जाता है। लेकिन गाँव के लोग महीनों से प्यासे हैं, और कोई पूछने वाला तक नहीं है!  उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अब तब तक सड़कों पर डटे रहेंगे, जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती। ग्राम प्रधान नरेंद्र ठाकुर  और  एनजीओ की अध्यक्ष डॉ. प्रिया ने बताया, “पिछले महीने गाँव में एक शादी के दौरान बारात आई, लेकिन घरों में पानी न होने के कारण लोगों को लैंटर  में जमा पानी से गुजारा करना पड़ा। यह हमारी व्यवस्था की बड़ी विफलता है। उन्होंने बताया कि गाँव की पेयजल योजनाओं के  पानी की मोटरें एक महीने से खराब पड़ी हैं, जिन्हें ठीक करवाने के लिए प्रशासन को कई बार अर्जी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।ग्रामीणों ने बताया कि सोलन से लग्गेज घाट तक की बस सेवा बंद कर दी गई है। इसके चलते छात्राएं, बुजुर्ग और महिलाओं को रोजाना 8 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है।  डीसी सोलन के  कार्यालय तक शिकायतें भेजीं, लेकिन न तो बस सेवा बहाल हुई और न ही पानी की सप्लाई ठीक हुई,।बाइट  ग्राम प्रधान नरेंद्र ठाकुर  और  एनजीओ की अध्यक्ष डॉ. प्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *