सोलन: दिल्ली के झंडेवालान स्थित बाबा पीर रतन नाथ जी के मंदिर और दरगाह पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में सोलन, राजगढ़ और परवाणू मंडल से जुड़ी संगत ने सोलन उपायुक्त कार्यालय में एडीसी को ज्ञापन सौंपकर कड़ा रोष प्रकट किया। संगत ने बताया कि प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मंदिर व दरगाह के महत्वपूर्ण हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस लगी है।इस मौके पर सेवक राहुल भसीन, निशु कौड़ा, सोनिया भसीन और मिशिका भसीन सहित सभी सेवादारों और उपस्थित संगत ने संयुक्त रूप से विरोध जताया और कहा कि यह स्थान सनातन धर्म का पवित्र स्थल है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है। संगत ने कहा कि मंदिर की जमीन, तुलसी वाटिका, लंगर हॉल और क्षतिग्रस्त हिस्सों को सम्मानपूर्वक वापस दिलाया जाए। संगत ने यह भी कहा कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं, ताकि धार्मिक भावनाओं की रक्षा हो सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगत ने अपनी भावनाएं स्पष्ट तौर पर प्रकट करते हुए धार्मिक स्थल को पूर्व स्थिति में बहाल करने की मांग दोहराई।