बघाट बैंक में धरना प्रदर्शन, चेयरमैन ने ग्राहकों को दिया धन पूरी तरह सुरक्षित होने का आश्वासन

बघाट बैंक के परिसर में सोमवार को बड़ी संख्या में शेयर होल्डरों और खाताधारकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैंक के भीतर जाकर अपनी चिंताओं और सवालों को प्रबंधन के समक्ष रखा। इस दौरान बैंक की आर्थिक स्थिति और जमाकर्ताओं के धन की सुरक्षा को लेकर फैली आशंकाओं पर बघाट बैंक के चेयरमैन ने मीडिया के सामने स्थिति स्पष्ट की।

चेयरमैन ने कहा कि बैंक पूरी तरह सुरक्षित है और ग्राहकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि बैंक के पास करीब 433 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, जो सरकारी प्रतिभूतियों, एफडी और करंट अकाउंट में सुरक्षित रूप से निवेशित हैं। वहीं बैंक की कुल देनदारी लगभग 478 करोड़ रुपये है, जिसमें शेयर होल्डरों के करीब 22 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त संसाधन हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

डिपॉजिट इंश्योरेंस को लेकर फैली अफवाहों पर भी चेयरमैन ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि आरबीआई के नियमों के तहत प्रत्येक जमाकर्ता की जमा राशि पर पांच लाख रुपये तक का बीमा सुरक्षा कवच होता है, जिसके लिए बैंक हर वर्ष डीआईसीजीसी को प्रीमियम अदा करता है।

चेयरमैन ने ओटीएस योजना का लाभ उठाने वाले कर्जदारों से आगे आने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से बघाट बैंक पुनः मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा और ग्राहकों के हित सुरक्षित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *