संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसी को सौंपा। साथ ही, महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों की जांच उच्चस्तरीय एजेंसियों से कराने की मांग भी की।
महोबा जिले में पश्चिम बंगाल राज्य के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसी सोलन को सौंपा।
शारीरिक और मानसिक शोषण की शिकार महिलाएं आंदोलन कर रही हैं, लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराए जाने, महिलाओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को रोके जाने, हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराने और भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए केंद्रीय बल तैनात किए जाने की मांग की।