अधिवक्ता दिवस पर सोलन में कार्यक्रम आयोजित, वकीलों की भूमिका पर हुआ मंथन

Program organized in Solan on Advocate Day, brainstorming on the role of lawyers

अधिवक्ता दिवस पर सोलन में कार्यक्रम आयोजित, वकीलों की भूमिका पर हुआ मंथन

सोलन। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन सोलन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक ठाकुर ने बताया कि अधिवक्ता दिवस हर साल वकीलों के अधिकारों, कर्तव्यों और समाज में उनकी भूमिका को याद करने के लिए मनाया जाता है।   अभिषेक ठाकुर ने कहा कि अधिवक्ता न्याय प्रणाली की मजबूत कड़ी होते हैं और आम जनता को न्याय दिलाने में उनकी अहम भूमिका रहती है। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने कानून, संविधान और न्याय व्यवस्था पर अपने विचार साझा किए। साथ ही युवा वकीलों को ईमानदारी, अनुशासन और सेवा भाव के साथ कार्य करने का संदेश दिया गया।

अभिषेक ठाकुर ने  बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने वर्षों तक न्यायपालिका और समाज की सेवा की है। कार्यक्रम का उद्देश्य वकीलों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और आपसी एकता को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और सभी ने अधिवक्ता दिवस को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया। अंत में अभिषेक ठाकुर ने सभी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बार एसोसिएशन सोलन भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से वकीलों के हितों की आवाज बुलंद करता रहेगा।