पीजी कॉलेज सोलन में प्रोफेसर ने विद्यार्थी के जड़ा थप्पड़। विद्यार्थियों ने कर दिया हंगामा। `छात्रा ने भी लगाए संगीन आरोप
सोलन के पीजी कॉलेज में प्रोफेसर ने विद्यार्थी को थप्पड जड दिया। प्रोफेसर के इस रवैये पर विद्यार्थियों ने तुरंत कक्षाओं का बहिष्कार किया और नारेबाजी आरम्भ कर दी। माहौल बिगडता देख कॉलेज में पुलिस बुलानी पडी . लेकिन विद्यार्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था।वहीँ इस बीच एक छात्रा ने भी प्रोफसर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए और कहा कि प्रोफेसर द्वारा उन्हें रोज़ मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है। वह प्रोफेसर पद की गरिमा को धूमिल कर रहे है। वह चाहते है कि ऐसे प्रोफेसर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए।
जिस विद्यार्थी के साथ मारपीट हुई उसने रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रोफेसर अपनी कक्षा में पढा रहे थे अचानक वह कक्षा से बाहर निकले और बाहर आ कर पीटना आरम्भ कर दिया। उन्होंने कहा कि वह कक्षा के बाहर चुपचाप खडा था लेकिन प्रोफेसर ने बिना कारण आ कर उसे पीटना आरम्भ कर दिया। यही कारण है कि सभी विद्यार्थी प्रोफेसर का विरोध कर रहे है।
विद्यार्थियों द्वारा प्रोफेसर पर संगीन आरोप लगाए गए है इन आरोपों में कितनी सच्चाई है इसको लेकर जांच की जाएगी और उसके आधार पर जो कदम होगा वह उठाया जाएगा।