सोलन में पंचायत मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी, 13 नवंबर को होगी अंतिम सूची प्रकाशित

सोलन, 23 अक्तूबर (संवाददाता): राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन विकास खंड में पंचायत मतदाता सूची तैयार करने का कार्य जारी है। खंड विकास अधिकारी (BDO) रमेश शर्मा ने बताया कि यह प्रक्रिया आयोग द्वारा निर्धारित चरणों के अनुसार पारदर्शिता से पूरी की जा रही है।निर्वाचन आयोग ने 6 अक्तूबर 2025 को राज्यभर में प्रारंभिक मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) प्रकाशित की थी, जिसे सभी पंचायतों में जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध करवाया गया। इसके बाद 8 से 17 अक्तूबर तक लोगों को अपने दावे, आपत्तियां और संशोधन प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया।सोलन विकास खंड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रारंभिक सूची में कुल 46,490 मतदाता दर्ज किए गए हैं, जिनमें 23,422 पुरुष और 23,068 महिला मतदाता शामिल हैं। इस अवधि में 985 दावे, 26 आपत्तियां और 60 संशोधन आवेदन प्राप्त हुए हैं।BDO ने बताया कि सभी दावे और आपत्तियों का निपटारा 27 अक्तूबर तक कर दिया जाएगा। इसके बाद असंतुष्ट पक्ष 3 नवंबर तक उपायुक्त सोलन, जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) भी हैं, के समक्ष अपील दाखिल कर सकेंगे। इन अपीलों का निपटारा 3 से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा।पंचायती राज संस्थाओं की अंतिम मतदाता सूची 13 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश करेगी। Ramesh sharma BDO solan