सोलन में अस्पताल में सुविधाओं की हमेशा से कमी रही है। यहाँ रोगी सिरमौर शिमला और सोलन से इलाज करवाने के लिए आते है। लेकिन यहाँ आ कर उन्हें बेहद हताशा होती है। जिसका सबसे बड़ा कारण है यहाँ डॉक्टर्स की कमी। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्स्क न के बराबर है। गायनी का डॉक्टर भी एक है। जो अगर छुट्टी पर रहता है तो महिलाओं को भारी दिक्क्त उठानी पड़ती है। वहीँ अस्पताल में पर्ची बनाने का काउंटर भी एक ही है जहाँ लम्बी लम्बी कतारें सुबह से ही लगनी आरम्भ हो जाती है। कई मत्वपूर्ण टैस्ट भी यहाँ नहीं हो पाते। इन सभी अव्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सभी त्रुटियों को दूर किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने इस मौके पर कहा कि सोलन अस्पताल का नया भवन जल्द बनने जा रहा है। युद्ध स्तर पर भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है ताकि रोगियों को हो रही समस्याओं से जल्द निजात मिल सके। वहीँ उन्होंने कहा कि नए भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी जो केवल बड़े अस्पतालों में ही मिलती है। उन्होंने कहा कि इस बीच वर्तमान में जो अस्पताल चल रहा है वहां पर्याप्त डॉक्टर हों और सभी प्रकार के टैस्ट हों इस बात का ध्यान रखा जाएगा। जल्द सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध करवा दी जाऐंगी .