उपरी शिमला के देहा बलसन की बेटी ‘प्रियंका चौहान’ ने चमकाया नाम
सोलन, 18 जनवरी :-
शिमला जिला के देहा बलसन की बेटी प्रियंका चौहान ने देशभर में कर्त्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की मिसाल पेश कर प्रदेश को गौरवान्वित किया हैं। गृह मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन सदर थाना को राष्ट्रीय स्तर में टॉप-10 में दसवां स्थान प्रदान किया गया है। सदर थाना सोलन द्वारा दसवां स्थान हासिल कर देशभर में “पुलिस विभाग” का नाम रोशन किया हैं। जिला सोलन के अंतर्गत सदर थाना सोलन की कमान निरीक्षक प्रियंका चौहान के हाथ में थी। प्रियंका चौहान शिमला जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहा-बलसन से संबंध रखती हैं। पूरे हिमाचल में सोलन सदर थाना सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा वार्षिक डीजीपी सम्मेलन के दौरान रैंकिंग जारी की गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सोलन सदर थाना को प्रशंसा पत्र भी जारी किया गया है।थाना की बेहतरीन कार्यप्रणाली की वजह से समूचा प्रदेश देश भर में गौरवान्वित हुआ है। उधर, पुलिस महानिदेशक द्वारा एसपी सोलन व तत्कालीन थाना प्रभारी को इस उपलब्धि पर बधाई दी गई है। एक अरसे से सोलन पुलिस की बागडोर तेजतर्रार आईपीएस गौरव सिंह के हाथ में है, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा भी जबरदस्त टीमवर्क का हिस्सा हैं। सोलन पुलिस ने चंद महीनों में न केवल नशा कारोबारियों की कमर तोड़ी है, बल्कि चोर-उचक्के भी सेंधमारी से तौबा कर रहे हैं। खास बात ये है कि सोलन पुलिस क्राइम से हर क्षेत्र में बखूबी निपट रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ये पुरस्कार डीजीपी के स्तर पर सोलन पुलिस को प्रदान किया जाएगा।