हिमाचल का टमाटर और सेब दोनो के दाम एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगे है अगर बात करें तो टमाटर के शुरुआती दिनों से ही काफी अच्छे दाम किसानों को मिले थे परंतु नासिक का टमाटर मंडी पहुंचने के बाद से दामों में भारी गिरावट आ गई थी एक और तो जहां टमाटर ने एक नया कीर्तिमान सोलन में स्थापित किया था तो वहीं बीते कुछ दिनों पहले दामों में भारी गिरावट आ गई थी परंतु आज एक बार फिर टमाटर में सो से डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली । तो वहीं अगर बात गोभी की करें तो उसके दामों में भी रोजाना वृद्धि देखने को मिल रही है गोभी भी आज 52 रुपए किलो तक मंडी में ही बिक गई।
सब्जियों के साथ अगर फलों की बात करें तो हिमाचल के सेब को इस बार बेहतरीन दाम मिल रहा है व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि आजकल किन्नौर का सेब मंडी पहुंच रहा है और उसे काफी अच्छे दाम भी मिल रहे है क्योंकि इस बार जम्मू मैं सेब की फसल खराब होने के चलते हिमाचल से ही हर राज्य को सेब की सप्लाई मिल रही है तो वहीं अनार के दाम भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं आज भी अनार ₹2800 पेटी के हिसाब से बिक गया व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि अभी त्योहारों का सीजन आने वाला है तो फलों के दामों में अब रोजाना वृद्धि ही देखने को मिलेगी ।