डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर नजर रखने और रोकथाम के लिए फार्मासिस्ट को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप हंस ने की।गगनदीप हंस ने बताया कि कार्यशाला में फार्मासिस्ट को महत्वपूर्ण जानकारी और आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सिखाया गया कि अगर उनके क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप बढ़ता है, तो उनकी भूमिका कितनी अहम होती है। साथ ही, यह भी बताया गया कि रोग फैलने की जानकारी अधिकारियों तक कैसे पहुंचानी है और पोर्टल को सही तरीके से अपडेट करना है।कार्यशाला के महत्व को बताते हुए गगनदीप हंस ने कहा कि इस पहल से स्वास्थ्य विभाग को शुरुआती चरण में ही बीमारी की जानकारी मिल सकेगी। यदि किसी क्षेत्र में डेंगू या मलेरिया फैलने के संकेत मिलते हैं, तो तुरंत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर, प्रभावी रणनीति बनाकर स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा।यह कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे बीमारियों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी और समय रहते रोकथाम के कदम उठाए जा सकेंगे।बाइट जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप हंस