बिलासपुर में सदर बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा -केंद्र सरकार ने भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा के प्रयासों से बिलासपुर जिले के लिए प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत छह तथा नाबार्ड के अतर्गत दो सडकों के अपग्रेेडेशन के लिए करोडों रूपये की दी है सैद्धातिक मंजूरी
जिससे जहां जिले की सडकों की दशा में सुधार आएगा । वहीं , विकास को भी बढावा मिलेगा जिससे आम जनता को भी मिलेगा लाभ l
केंद्र सरकार ने भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा के प्रयासों से बिलासपुर जिले के लिए प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत छह तथा नाबार्ड के अतर्गत दो सडकों के अपग्रेेडेशन के लिए करोडों रूपये की सैद्धातिक मंजूरी दी है। जिससे जहां जिले की सडकों की दशा में सुधार आएगा । वहीं , विकास को भी बढावा मिलेगा। जिसका लोगों को भी लाभ मिलेगा। यहां पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहाकि भाजपा का मुख्य एंजेडा विपक्ष में रहते हुए विकास का आगे बढाना है। इसीलिए उन्होंने भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा के दिशा निर्देशों के अनुसार सदर विस क्षेत्र के तहत प्रमुख सडकों के अपग्रेडेशन की प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजी थी। तथा इस मसले को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उठाया। उन्होंने इन प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत छह तथा नाबार्ड के अतर्गत दो सडकों के अपग्रेेडेशन के लिए करोडों रूपये की सैद्धातिक मंजूरी दी है। जिनमें 37 किलो मीटर लंबी नवगांव दाडलामोड सडक को डबल लेने के लिए 80 करोड, पलेणीघाट कुडी सडक के लिए सात करोड राशि खर्च होंगे। जिसमें अली खडड पर 65 मीटर लंबा पुल बनेगा।