हँढूर पर्यावरण संस्था द्वारा नालागढ़ में किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन

पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा खनन माफिया पर की जा रही कार्रवाई को लेकर जताया गया आभार
पिछले 4 सालों से लगाए जा रहे थे अधिकारियों के चक्कर
एसपी इल्मा अफरोज के आने के बाद माफिया पर 90 फीसदी तक लगाई जा चुकी है लगाम
मात्र पुलिस विभाग ही खनन माफिया पर कर रहा कार्रवाई अन्य विभाग गहरी नींद में : मोहन शर्मा

एंकर : प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत खनन माफिया द्वारा पिछले 4 सालों से नदियों का सीना छल्ली कर रखा था और प्रदेश की देश कीमती खनन सामग्री को यह माफिया लूटने में लगा हुआ था पिछले 4 सालों से हंढूर पर्यावरण संस्था द्वारा अधिकारियों को शिकायत देकर कार्यालयों के चक़्कर काटे जा रहे थे लेकिन माफिया पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी अब जब से एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बद्दी जिला पुलिस का कार्यभार संभाला है उसके बाद से ही लगातार खनन माफिया पर नकेल कसी जा रही है और अब खनन माफिया पुलिस की वर्दी से डर कर भागते हुए भी नजर आ रहे हैं।

पुलिस द्वारा खनन माफिया पर की जा रही कार्रवाई को लेकर हंढूर पर्यावरण संस्था के पदाधिकारी ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता के माध्यम से हंढूर पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष मोहन शर्मा ने कहा कि पिछले 4 सालों से वह अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे लेकिन कहीं पर भी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही थी उन्होंने कहा कि जब एसपी बद्दी इल्मा अफिरोज ने कार्यभार संभाला तो उनकी ओर से एसपी बद्दी को एक शिकायत पत्र दिया गया था जिसके बाद से ही अब एसपी बद्दी के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस के अधिकारी लगातार खनन माफिया पर कार्रवाई कर रहे हैं और अब नदियों में न तो जेसीबी मशीन लगाई जा रही है और ना ही बड़े-बड़े ट्रक दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा है कि पुलिस ने 90 फ़ीसदी तक चंगर क्षेत्र में खनन माफिया पर नकेल कस दी है उन्होंने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों का जहां आभार जताया हैं वहीं इस कार्रवाई को लगातार जारी रखने की भी अपील की है ताकि क्षेत्र की वेश कीमती खनन सामग्री को बचाया जा सके और ओवरलोडेड ट्रैकों की वजह से पुलों और सड़कों को भी कोई नुकसान ना हो सके।

आपको बता दें कि हँढूर पर्यावरण संस्था के पदाधिकारी में राजेंद्र एवं सुच्चा सिंह ने भी कहा है कि पुलिस विभाग तो माफिया पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन खनन को रोकने के लिए कई विभागों को दिशा निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं लेकिन अन्य विभाग के सुस्त रवेये के चलते वह माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं मात्र पुलिस विभाग ही खनन माफिया पर कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों से भी खनन माफिया पर कार्रवाई की अपील की है उनका कहना है कि खनन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में खनन को रोकने के लिए लगाए गए हैं लेकिन उनके सुस्त रवैये के चलते माफिया के हौसले बढ़ रहे थे और अब पुलिस द्वारा की जारी कार्रवाई से पूरा क्षेत्र संतुष्ट है और पुलिस की इस माफिया पर कार्रवाई को लेकर पुलिस के अधिकारियों को सैल्यूट किया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाए और जहां-जहां अभी भी खनन किया जा रहा है वहां पर भी माफिया पर नकेल कसी जाए ताकि क्षेत्र की की नदियों एवं पहाड़ों को बचाया जा सके और पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो सके. और क्षेत्र के पुलों सड़कों की दशा भी खराब ना हो सके।