सीटू जिला कमेट सिरमौर की विस्तारित मध्यावधि समीक्षा बैठक इंदु तोमर की अध्यक्षता में सिरमौर में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, आशिश कुमार, वीना शर्मा, , रिज़वान, ,माया, गुड्डो, बंसी चंद, देव कुमारी,लेखराज आदि शामिल रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्च 2025 में बजट सत्र में शिमला विधानसभा पर प्रस्तावित राज्यव्यापी विराट रैली में सिरमौर जिला से सीटू के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। मार्च में संभावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को हिमाचल प्रदेश में पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा।