माता शूलिनी मेले में भव्य स्वागत की तैयारी, मॉल रोड पर लगेेंगे दर्जनों  भंडारे:  नहीं है कोई मनाही  – एसडीएम पूनम बंसल ने संभाली कमान

सोलन, 19 जून: सोलन में 20 से 22 जून तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय माता शूलिनी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। एसडीएम पूनम बंसल की निगरानी में मेला प्रशासन पूरे आयोजन को भव्य, अनुशासित और भक्तिमय बनाने में जुटा हुआ है। इस बार मेले की खास बात यह है कि मॉल रोड पर जगह-जगह माता शूलिनी के स्वागत में सैकड़ों भंडारे आयोजित किए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और सेवा का अनुभव प्रदान करेंगे। पूनम बंसल ने बताया कि इस वर्ष करीब 300 भंडारों के आयोजन की संभावना है। उन्होंने भंडारा आयोजकों से स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने की विशेष अपील की है। 20 जून को माता की पालकी की शोभायात्रा के मार्ग में कोई बाधा न आए, इसके लिए आयोजकों को पालकी के दो घंटे पहले सफाई पूरी करने या पालकी गुजरने के कम से कम आधे घंटे बाद ही भोजन परोसने का निर्देश दिया गया है।मॉल रोड, जहां मेले का मुख्य आकर्षण होता है, को विशेष रूप से सजाया जाएगा और वहां श्रद्धालुओं को बैठने व प्रसाद ग्रहण करने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम ने सभी आयोजकों को दो कूड़ेदानों की व्यवस्था, प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक और खाद्य गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।पूनम बंसल ने कहा कि माता शूलिनी मेले को भव्य बनाने के साथ-साथ स्वच्छता और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे यह आयोजन सभी श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार और आध्यात्मिक अनुभव बन सके।