सोमवार को सोलन स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में टीबी बीमारी को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने की। बैठक में जिले के सभी अस्पतालों के मेडिकल ऑफिसर और टीबी नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान डॉ. अजय पाठक ने कहा कि टीबी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जनसंपर्क व सूचना अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि समय रहते बीमारी की पहचान की जा सके और इलाज शुरू किया जा सके।
सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने जिले में टीबी की सैंपलिंग प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सैंपलिंग बढ़ाकर ही टीबी के मामलों की सही पहचान की जा सकती है, जिससे समय पर इलाज संभव हो सके।उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को दो सप्ताह या उससे अधिक समय से लगातार खांसी हो रही हो, तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीबी की जांच जरूर करवाएं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि एक टीबी मरीज से 10 से 15 अन्य लोगों में संक्रमण फैल सकता है, इसलिए समय पर जांच और इलाज अत्यंत आवश्यक है।
byte सीएमओ डॉ. अजय पाठक