लाहौल स्पीति का जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और सांस्कृतिक संध्या का आग़ाज करेंगे। डीसी लाहौल स्पीति के फेसबुक पेज पर लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।
उपायुक्त राहुल कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 14 अगस्त को सुबह 6 बजे मैराथन दौड़ रन फार कल्चर का आयोजन किया जाए गा।
दोपहर 3:00 बजे बाद शोभा यात्रा आरंभ होगी और शाम 4 बजे गर्फी नृत्य ग्रैंड नृत्य का आयोजन होगा। 5:00 बजे विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों को लेकर प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया जाएगा किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज शाम 5:30 से रात्रि 10:00 तक रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय उद्योग, संसदीय मामले और श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे। स्थानीय विधायिका सुश्री अनुराधा राणा भी मौजूद रहेंगी।
उन्होंने बताया कि मुख्य आकर्षण 14 अगस्त को प्रथम सांस्कृतिक संध्या में एसी भारद्वाज और ठाकुर दास राठी मुख्य आकर्षण होंगे, स्थानीय महिला मंडलों के भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
15 को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बीरबल किन्नौरा, रमेश ठाकुर, पद्मा डोलकर और स्टैनज़िन नॉर्गिस दोनों लद्दाखी कलाकार और धीरज शर्मा (पहाड़ी प्रसिद्धि) सांस्कृतिक रात्रि की शोभा बढ़ाएंगे,
16 अगस्त की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल (बॉलीवुड प्लेबैक) सिंगर तथा , रोज़ी शर्मा और रवि मियाड़ी मंच की शोभा बढ़ाएंगे।