सनातन धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चल रही तैयारियां।

Preparations are going on for Krishna Janmashtami in Sanatan Dharma.

सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी तैयारी चल रही हैं। रोज मंदिर में पूजा पाठ और कथा का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं और अपने मंगल भविष्य की कामना भी करते हैं। सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का झूला भी स्थापित किया गया है , जिसमें श्रद्धालु आते हैं और माखन गोपाल को भोग लगाते हैं। उनकी पूजा अर्चना करते हैं और उनसे मनोकामनाएं भी मांगते हैं .

अधिक जानकारी देते हुए सनातन धर्म मंदिर के पुजारी हेमराज शर्मा ने बताया कि पिछले कई दशकों से हर कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में कथा का आयोजन होता है और सप्ताह भर पूजा अर्चना की जाती है भगवान श्री कृष्ण की सोलन में शोभा यात्रा भी निकाली जाती है जिसमें सैकड़ों भक्ति भगवान भगवान श्री कृष्ण का रूप धरकर उनकी लीलाओं को दिखाते हैं। सनातन धर्म में सभी की आस्था हो या संदेश भी दिया जाता है उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विशेष तौर पर कृष्ण लीलाओं का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए भक्ति दूर-दूर से आते हैं।