स्टेट टैक्स एंड एक्साइज विभाग ने प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित सभी राजस्व लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह जानकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम सिंह कैथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि विभाग ने न केवल निर्धारित टैक्स लक्ष्य को हासिल किया, बल्कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। स्टेट टैक्स एंड एक्साइज विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 300 करोड़ रुपये के टैक्स लक्ष्य को पूरा कर लिया है।
असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम सिंह कैथ ने बताया कि विभाग ने न सिर्फ वैध शराब की बिक्री से लक्ष्य हासिल किया, बल्कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ भी सख्त अभियान चलाया गया। बीते छह महीनों में करीब 50 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर 143 धारा के तहत जुर्माना लगाया गया है। कलेक्टर के माध्यम से इन कारोबारियों से नियमानुसार टैक्स वसूला जा रहा है जिससे सरकारी राजस्व में वृद्धि हो रही है। विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बाइट असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम सिंह कैथ