सूखी ठंड के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति रहना होगा जागरूक

Rita Gaikwad

सोलन में काफी समय से बारिश नहीं हो रही है। परिणाम स्वरूप सोलन में सूखी ठंड पड़ रही है। सूखी ठंड के कारण कई तरह की बीमारियां ख़ास तौर पर महिलाओं को चपेट में ले रही है। इस सूखी ठंड में गर्भवती महिलाओं को बेहद सावधानी रखने की आवश्यकता है। यह बात डॉक्टर रीटा गायकवाड़ ने कही। उन्होंने कहा कि अगर ठंड के दौरान महिलाऐं जागरूक नहीं रहेंगी तो वह बीमार पड़ सकती है जिसका असर बच्चे पर भी पड़ सकता है। इसलिए ठंड से बचने के सभी उपाय बरतने की आवश्यकता है।

अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर रीटा गायकवाड़ ने बताया कि सूखी ठंड के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्हें चाहिए की इस दौरान वह सुबह और देर रात को घर से न निकले क्योंकि ऐसे समय में ठंड अधिक पड़ती है। वहीँ अपने कान हाथ और पैर को पूरी तरह से ढक कर रखें। वहीँ केवल गर्म या गुनगुने पानी का ही सेवन ही करें ठंडा पानी बिलकुल भी उपयोग में न लाएं । अगर वह यह सावधानी रखते है तो वह कई बीमारियों से बच सकते हैं
बाइट डॉक्टर रीटा गायकवाड़