नेशनल हाईवे पांच पर चंबाघाट और सलोगड़ा में सड़क पर पड़े गड्ढे हादसों को दे रहे न्यौता, लोग बोले : मिट्टी भरकर खानापूर्ति न करे प्रशासन

 

– लोग बोले दोपहिया वाहन चालक और राहगीरों को हो रही है परेशानी

चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 पर इस वक्त सड़के तालाब बन चुकी है। खासा परेशानियों का सामना दो पहिया वाहन चालको और राहगीरों को करना पड़ रहा है,आए दिन यहां पर हादसे होने का डर बना रहता है लेकिन बड़ी बसों और गाड़ियों को भी यहां पर नुकसान देखने को मिल रहा है। सड़क पर गड्ढों में गाड़ियां जाने से गाड़ियां हिचकोले खा रही है।

सड़क पर पड़े गड्ढे और उसमें भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है,सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर चुका है जिस कारण वाहन चालकों को यह गड्ढे नहीं दिखाई देते हैं और गाड़ियों को इससे लगातार नुकसान पहुंच रहा है।

वही जब इस बारे में वाहन चालको से बात की गई तो उनका कहना है कि काफी लंबे समय से सलोगड़ा से लेकर चंबाघाट तक यही हालत सड़क पर बने हुए हैं जब से फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है तब से इसी तरह से सड़क को ठीक करने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क पर पड़े गढ़ों की वजह से जहां दो पहिया वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी हो रही है वही बस और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ रही है।