भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी को खूब लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि बेहद घटिया लाइन लेंथ से बॉलिंग की। इसके लिए कोई बहाना नहीं है।
बेहद घटिया लाइन लेंथ, नसीम से सीखो
पाकिस्तान को 357 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, हालांकि भारतीय टीम ने उसे 32 ओवरों में 128-8 तक सीमित कर दिया। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटों के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। एक इंटरव्यू के दौरान गेंदबाजों के प्रदर्शन पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि शाहीन को अपनी लाइन और लेंथ में निरंतरता बनाए रखनी होगी।
पिच भले ही बेहतर थी, लेकिन बहाना बनाना ठीक नहीं
शाहीन के ससुर इस 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा- अगर आप पहले दो ओवरों में विकेट लेने में असमर्थ हैं तो आप खुद पर गुस्सा नहीं कर सकते। आप इस तरह के बहाने नहीं बना सकते हैं। शाहिद अफरीदी ने ओवरऑल गेंदबाजी पर भी बात करते हुए कहा कि पिच भले ही बेहतर थी, लेकिन गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंदबाजी की सराहना करते हुए क्रिकेट के दिग्गज ने पूछा कि शाहीन ने नसीम की लेंथ पर गेंदबाजी क्यों नहीं की।
टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनने पर भी बोले अफरीदी
शाहिद ने प्रशंसकों की ओर से उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया कि टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं चुनी। उन्होंने कहा- अगर हमने ठीक से गेंदबाजी की होती तो, जैसे नसीम शाह ने पारी की शुरुआत में गेंदबाजी की, मामला अलग होता। शाहीन को भी नसीम की तरह गेंदबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन उनकी लाइन और लेंथ सही नहीं थी।
भारत ने 20-25 ओवर में ही जीत लिया था मैच
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि भारत ने 20-25 ओवर के बाद मैच जीत लिया था। ऑलराउंडर ने टीम को वापसी करने और अपनी गलतियों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। बता दें कि पाकिस्तान को आज एक तरह से सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ रहा है। अगर जीतेगा तो ही भारत के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर सकेगा।