हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र राजनीतिक घमासान का अखाड़ा बनता जा रहा है। विपक्ष कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है, वहीं सत्तापक्ष भी जवाबी हमले करने में पीछे नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष को पर्याप्त समय नहीं दे रही, जिससे वे जनता से जुड़े मुद्दों को सत्र में प्रभावी रूप से नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने मीडिया के समक्ष ब्यान में कहा था कि सरकार विपक्ष के तीखे सवालों से बचना चाहती है और इसलिए वह सत्र में विपक्ष को समय ने दे रहे हैं। इस बयान पर सोलन से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने करारा पलटवार किया। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सच तो यह है कि भाजपा को जनहित के मुद्दों में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सत्र में भाजपा नेताओं को पूरा समय दिया गया था, लेकिन वे गंभीर विषयों की बजाय मुख्यमंत्री की खान-पान आदतों पर सवाल उठाकर वॉकआउट करते रहे।अमन ने कहा कि मुख्यमंत्री हर प्रश्न का जवाब तथ्यों के आधार पर देते हैं, जिससे भाजपा नेता असहज महसूस करने लगे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर विपक्ष को सच में जनहित की चिंता होती, तो वे सत्र में पूरी भागीदारी निभाते।बाइट पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी