भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम से ही नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हिमाचल प्रवेश द्वार परवाणू में पुलिस ने कडी सुरक्षा लागू कर दी गई है।गुरुवार देर शाम से ही पुलिस के जवानों द्वारा गहनता से जांच के पश्चात गाड़ियों की चेकिंग के बाद आने दिया जा रहा है। पुलिस ने बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रही है। बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला है। दो दिनों से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही में भारी कमी आई है। इस संदर्भ में स्थानीय बिजली विभाग परवाणू द्वारा भी लोगों से अपील की है कि वे संभावित हवाई हमले की स्थिति में जोखिम को कम करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ सुनिश्चित करें। रात के समय सभी लाइटें, चाहे बाहर की हों या भीतर की, बंद कर दें। आज से ही स्ट्रीट लाइटों को रात को बन्द रखा जायेगा
इस बारे ए. एस.पी सोलन राज कुमार ने बताया कि हिमाचल के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस के जवानों द्वारा पूरी गहनता के साथ जांच करने के बाद ही गाड़ियों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। सभी से आग्रह है किसी भी संदिग्ध को देखे तो उसकी सूचना पुलिस को दें