आचार संहिता के दौरान 5 हज़ार नशे के कैप्सूल ,34 ग्राम चिट्टा , 2 किलो चरस पुलिस ने पकड़ी : एएसपी राज कुमार

 

सोलन पुलिस प्रशासन लगातार नशे पर नकेल कश्ती जा रही है चुनाव के दौरान पुलिस की यह विशेष मोहन और भी ज्यादा तेज हो गई है जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और नशे की खेत को बरामद कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा जा रहा है यह जानकारी एसपी सोलन में मीडिया को दी उन्होंने बताया कि उनकी यह मूवी भविष्य में भी जारी रहेगी। एएसपी सोलन ने शहर वासियों से अपील की है कि अगर किसी को भी शहर या घर के आस पास असामाजिक तत्व दिखाई देता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

अधिक जानकारी देते हुए एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि आचार संहिता लागू होते हैं उनकी विशेष में लगातार छापेमारी कर रही है और जैसे ही कोई उन्हें सूचना मिलती है वह तुरंत जाल बिछा कर नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस देती है उन्होंने बताया आचार संहिता के दौरान उन्होंने 23 मामले एक्साइज के पकड़े हैं। वहीँ सात मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए है जिसमें 34 ग्राम चिट्टा और करीबन 2 किलो चरस बरामद की गई है । वहीँ गैंबलिंग एक्ट में भी एक मामला दर्ज किया गया है जिसके तहत 35 हज़ार रूपये नकद जब्त किया है। ड्रग एन्ड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत 5 हज़ार नशे के कैप्सूल और 10 हज़ार कैश बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ताकि जिला में अमन और शान्ति कायम रहे।