PM अयोध्या दौरा; मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन कर जनता से कहीं 10 बड़ी बातें
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंच चुके हैं. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनकी अगवानी की. इसके बाद उन्होंने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक का सफर रोड शो के जरिए पूरा किया. स्टेशन से मोदी ने छह वंदे भारत समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
इसके बाद मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के एक दलित बस्ती में पहुंच गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित के घर पहुंच गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम मांझी के घर पहुंचे हैं.
पीएम मोदी ने धनीराम मांझी, उनके बेटे सूरज मांझी और बहू मीरा से मुलाकात की और वहां भोजन भी किया. धनीराम मांझी के साथ मोदी करीब 15 मिनट रहे और उनको राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण भी दिया. दलित बस्ती में मोदी ने धनीराम मांझी के घर भोजन करने से पहले बच्चों से भी मुलाकात की. बच्चों से खेल के बारे में बात की. पूछा कि क्या आप लोग खेलते हो. इस पर बच्चों ने हां में जवाब दिया. इसी दौरान एक बच्चा अपनी कॉपी में सुंदर पेंटिंग बनाकर ले आया. जिसको पीएम मोदी ने गंभीरता से देखा और उसे 20 में से 20 नंबर दिए. साथ ही उसी कॉपी में ऑटोग्राफ भी दिया. अन्य बच्चों को भी पीएम मोदी ने ऑटोग्राफ दिए.
दलित बस्ती में धनीराम मांझी के घर खाना खाने और बातें करने के बाद पीएम मोदी सीधे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे और उसका उद्घाटन किया. एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में न आएं. घर पर ही राम ज्योति जलाएं और दीपावली जैसा माहौल तैयार करें.
पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
- 22 जनवरी को अयोध्या आने से बचें राम भक्त
- 22 जनवरी को अपने घर पर राम ज्योति जलाएं
- 22 जनवरी को दीपावली मनाएं
- 22 जनवरी को पूरे देश को जगाना है
- रामायण हमारा ज्ञान मार्ग है.
- मैं भी राम भक्त, प्राण प्रतिष्ठा के दिन का बेसब्री से इंतजार
- अयोध्या को स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लें
- मकर संक्रांति से स्वच्छता अभियान चलाएं
- तीर्थों को संवारने का काम चल रहा
- अयोध्या पूरे यूपी के विकास को दिशा देगी
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को धर्मपथ से होते हुए लता मंगेशकर चौक से अयोध्या धाम में दाखिल हुए. इसके बाद तुलसी उद्यान बाबू बाजार पोस्ट ऑफिस हनुमानगढ़ी चौराहा, राम जन्मभूमि मार्ग, रामनगर होते हुए टेढ़ी बाजार चौराहे से अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया.
पीएम मोदी का यह काफिला लगभग 15 किलोमीटर का सफर पूरा कर अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचा है. पूरे रास्ते पर पीएम मोदी का गर्म जोशी के साथ अयोध्या के लोगों ने स्वागत किया. अयोध्या के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी पहुंचे हैं और रामनगरी अयोध्या को लगभग 11000 करोड रुपए की बड़ी योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी एक दलित के घर मुलाकात करने जा सकते हैं.
अयोध्या पहुंचने पर साधु संतों ने शंख ध्वनि और वैदिक मंत्र कर के बीच मंगलाचरण कर पीएम मोदी का स्वागत किया है. अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए वहां पहुंच गए हैं. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने रामनगरी से देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जिसे भारत की सेमी बुलेट ट्रेन कहा जाता है, उसको हरी झंडी दिखाई. साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रवाना किया. इसके बाद पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के पास ही मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.