हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. पूरे प्रचार के दौरान हिमाचल सरकार की गारंटीयों को लेकर खूब चर्चा हुई. भाजपा की शीर्ष नेता प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम चेहरों ने हिमाचल सरकार के बहाने कांग्रेस को निशाने पर रखा. अब इसको लेकर प्रदेश में भी सियासी तपिश बढ़ गई है. मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रदेश में 10 में से पांच गारंटीयां पूरी करने का दावा किया है साथ ही विपक्ष के नेताओं को चश्मा बदलने की सलाह दी है. इसके अलावा नरेश चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल कांग्रेस की गारंटी को लेकर दिए गए बयान को गलत जानकारी पर आधारित बताया है. इसके अलावा आपदा के लिए केंद्र से मदद को लेकर भी नरेश चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में प्रधानमंत्री ने हिमाचल को लेकर जिस तरह के बयान दिए, वह दुर्भाग्ययपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने गलत जानकारी के आधार पर बयान दिए हैं उनके साथ गलत जानकारी साझा की गई. हिमाचल सरकार ने 2 वर्ष के कार्यकाल में अपनी पांच गारंटी पुरी की है. हिमाचल सरकार ने प्रदेश के 1.5 लाख कर्मचारियों को OPS दी, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का काम शुरू हुआ. महिलाओं को सम्मान निधी देने जैसे वायदे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर बड़ा आर्थिक बोझ छोड़ कर गई. मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया और सरकार प्रदेश की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. प्रदेश सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को चश्मा बदलने की जरूरत है.