पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की रेत कलाकृति के लिए पटनायक की प्रशंसा की

विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दिल्ली के लाल किले में स्टील के कटोरे का उपयोग करके सुभाष चंद्र बोस के चित्र की सात फीट ऊंची प्रतिकृति बनाकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. रेत की उत्कृष्ट कृति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को बधाई दी और उनकी प्रशंसा की.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर सुदर्शन पटनायक ने दिल्ली के लाल किले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 7 फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई. सुदर्शन ने पांच सौ स्टील के कटोरे का उपयोग करके इस रेत कला को खूबसूरती से सजाया. इसने नेताजी की रेत कला को बेहद आकर्षक बना दिया. सुदर्शन पटनायक ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने दौरा किया और मेरी रेत कला की सराहना की.

मैं बहुत खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि प्रधानमंत्री सैंड आर्ट देखने आए. सुदर्शन पटनायक ने देश-विदेश में कई रेत चित्रकला कला प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और कई सम्मान प्राप्त किए हैं. सुदर्शन पटनायक अपनी रेत कला के माध्यम से विभिन्न जागरूकता संदेश साझा करते हैं.

बता दें कि सुदर्शन पटनायक को 2014 में रेत कला के लिए पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. उनका जन्म ओडिशा के गरीब परिवार में हुआ. वर्ष 2017 में सुदर्शन ने दुनिया का सबसे बड़ा रेत महल बनाया जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. सुदर्शन को देश- विदेश में कई प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.