एलआर कॉलेज सोलन में प्लेसमेंट ड्राइव, छात्रों को मिला सुनहरा भविष्य संवारने का मौका

सोलन: शिक्षा पूर्ण करते ही विद्यार्थियों को सबसे अधिक चिंता नौकरी की होती है, लेकिन एलआर कॉलेज सोलन इस चिंता को दूर करने के लिए हर वर्ष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता है। इसी क्रम में आज कॉलेज परिसर में एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें देश की कई नामी-गिरामी कंपनियां प्रतिभाग करने पहुंचीं।प्लेसमेंट ड्राइव में फाइनल ईयर की छात्राओं और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों के समक्ष अपने साक्षात्कार दिए। इस अवसर पर छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि बाहर के राज्यों से आई कंपनियां उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही हैं।बाइट स्टूडेंट्स कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि जितनी उन्हें उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक विद्यार्थियों में कौशल और आत्मविश्वास देखने को मिला है। उनका उद्देश्य है कि वे इस संस्थान से योग्य विद्यार्थियों का चयन करें और उन्हें करियर में आगे बढ़ने का मौका दें।बाइट प्रतिनिधि इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर एकडमिक  प्रोफेसर  पी.पी. शर्मा ने बताया कि एलआर कॉलेज केवल शिक्षा ही नहीं देता, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य को भी संवारने का कार्य करता है। संस्थान का प्रयास है कि हर छात्र को शिक्षा पूर्ण करते ही रोजगार से जोड़ दिया जाए। उन्होंने  जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की प्लेसमेंट ड्राइव में अर्ध-सरकारी और निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया, और करीब 90 छात्रों के साक्षात्कार किए गए। चयनित छात्रों को शीघ्र ही कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।बाइट  शिक्षा निदेशक प्रो. पी.पी. शर्मा