पाईनग्रोव स्कूल के पहले छात्र बने जिनका चयन स्विमिंग प्रतियोगिता में नेशनल गेम्स के लिए हुआ।
जिला सोलन: विशेष संवादाता। हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश स्विमिंग टीम के वरिष्ठ कोच एवं टीम मैनेजर इशान अख्तर ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स 2025 में हिमाचल के जिला सोलन में स्थित पाईनग्रोव स्कूल सुबाथू के छात्र मनसहज सिंह उत्तराखंड में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में हिमाचल स्विमिंग टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में पहुंचने इशान अख्तर ने नेशनल गेम्स का आईडी पहनाकर मनसहज सिंह को सम्मानित किया। गौरतलब है कि मनसहज सिंह हिमाचल प्रदेश स्विमिंग टीम की एक बेहतरीन खिलाड़ी है और कई स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके है। जिला सोलन सुबाथू गांव कुठार रोड निवासी मनसहज सिंह के पिता गुरप्रीत सिंह एवं माता मीनाक्षी चौहान ने बताया कि नेशनल गेम्स में बेटे के चयन हेतु उन्हें बहुत खुशी है। मनसहज सिंह पाईनग्रोव स्कूल सुबाथू के पहले छात्र हैं जिनका चयन स्विमिंग प्रतियोगिता में नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। नेशनल गेम्स को खेलों का महाकुंभ भी कहा जाता है। भारत सरकार के अंतर्गत इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा नेशनल गेम्स करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर के अथक प्रयासों से हिमाचल के स्विमिंग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक उचित मंच प्रदान किया जा रहा है , जिसके लिए हम इशान अख्तर के आभारी हैं। भविष्य में इशान अख्तर के नेतृत्व में बेटा मनसहज सिंह को ओलंपिक स्तर तक पहुंचने के लिए प्रयास किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के वॉटर स्पोर्ट्स गेम्स में सिर्फ स्विमिंग गेम के चार खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुए है।