परवाणु शिमला एनएच पर नींद की झपकी आने से सड़क पर पलटी पिकअप

Pickup overturned on road due to sleep nap on Parwanoo Shimla NH

सोलन में कोटि के समीप एक पिकअप अनियंत्रित हो कर अचानक सडक पर पलट गई।  जिस कारण वाहन का चालक हल्के रूप में घायल हो गया।  दुर्घटना सुबह पांच बजे के करीब हुई।  जिस कारण काफी देर तक परवाणु शिमला उच्च मार्ग पर जाम की स्थिति देखने को मिली। फिलहाल अब जाम को खुलवा लिया गया है और वाहन को जेसीबी के माध्यम से सडक से हटाने का कार्य चल रहा है।   मिली जानकारी के अनुसार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई और वाहन डिवाइडर से टकरा कर पलट गया।  अगर यह वाहन डिवाइडर को लांघ जाता तो यह एक बडी घटना हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *