आपदा प्रभावितों के पास जाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने से प्रभावितों की मदद नहीं होती लेकिन कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी इसी को मदद मान रहे है। यह तीखी टिप्पणी दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने की। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में सबसे अधिक नुक्सान दून वासियों का हुआ है। गाँव के गाँव तबाह हो चुके है। क्षेत्र वासियों के घर खेत और खलिहान सब मिटटी में समा चुके है। लेकिन विधायक केवल प्रभावितों के साथ फोटो खिंचवा कर इतिश्री कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रभावितों को जल्द से जल्द ज़मीन उपलब्ध करवाएं उनके जीवन को स्वाबलंबी बनाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं।
पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने दून के विधायक को घेरते हुए कहा कि प्रभावितों को केवल दो या तीन दिन का भोजन उपलब्ध करवा कर नहीं होगी। उनके लिए कोई स्थाई हल तलाशने की आवश्यकता है। प्रभावितों को खेती करने के लिए ज़मीन उपलब्ध करवानी चाहिए। लेकिन विधायक केवल प्रभावितों के साथ फोटो खिंचवाने में ही व्यस्त है। उन्होंने कहा कि इस संकट काल में वह प्रेस वार्ता कर यह कह रहे है कि खनन की वजह से आज दून का क्षेत्र सुरक्षित है। जो बेहद हास्य का विषय है। उन्होंने कहा कि उनके नज़दीकी खनन के व्यवसाय से जुड़े है इस लिए वह उन पर पर्दा डालने के लिए अनाब शनाब ब्यान बाजी कर रहे है।